Thursday, June 8, 2023
Homeउत्तर प्रदेशMouni Maharaj's Cook Killed : मौनी महाराज की रसोइया की हत्या, भारी...

Mouni Maharaj’s Cook Killed : मौनी महाराज की रसोइया की हत्या, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, अमेठी।

Mouni Maharaj’s Cook Killed : गौरीगंज थाना क्षेत्र के सगरा आश्रम (बाबूगंज) के पीठाधीश्वर स्वामी मौनी महाराज की सहायिका मीरा देवी की धारदार हथियार से सोमवार को हत्या कर दी गई। मामले में मौनी महाराज ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतका के पति भास्कर द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि वह गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे पंडित बाजगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी मीरा देवी (45) पिछले 15 वर्षों से मौनी महाराज के लिए फलाहार आदि का बंदोबस्त करती थी। द्विवेदी ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह भी वह आश्रम गई थी और सुबह करीब छह बजे घर लौटते समय किसी ने पीछे से धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी।

जमीनी विवाद के चलते मिल रही थी धमकियां (Mouni Maharaj’s Cook Killed)

आरोप है कि उनकी पत्नी की हत्या एक जमीनी विवाद में की गई है। द्विवेदी ने कहा कि उनका गांव पूरे पंडिताइन निवासी दो व्यक्तियों से जमीनी विवाद चल रहा था और उनके परिवार को आये दिन जान से मारने की धमकियां भी मिल रहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की हत्या उनके उन्हीं विरोधियों द्वारा की गयी है। उधर, सगरा आश्रम बाबूगंज के पीठाधीश्वर स्वामी मौनी महाराज ने कहा कि मीरा द्विवेदी उनके बुआ की भतीजी थी और पिछले 15 सालों से सुबह उनके फलाहार की व्यवस्था करती थी। महाराज ने कहा कि हमने प्रशासन को भी कई बार बताया था कि इस परिवार को खतरा है लेकिन प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई और आज हत्या कर दी गई।

(Mouni Maharaj’s Cook Killed)

Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular