Wednesday, May 31, 2023
HomeCoronavirusMP Varun Gandhi Surrounded the Government Again : सांसद वरुण गांधी ने...

MP Varun Gandhi Surrounded the Government Again : सांसद वरुण गांधी ने सरकार को फिर घेरा, उठाए महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, पीलीभीत।

MP Varun Gandhi Surrounded the Government Again : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट के माध्यम से छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और घरेलू उत्पादकों से जुड़ने का प्रयास किया। महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे भी छेड़े। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों की बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके उनका साथ दीजिए। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक नीतिगत अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में छोटे उत्पादक और दुकानदार अपना काम धंधा बंद करने पर मजबूर हो गए।

छोटे दुकानदारों को प्रोत्साहित करें (MP Varun Gandhi Surrounded the Government Again)

ऐसी स्थिति में ऑनलाइन कंपनियों की बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करें। देश मजबूत बनेगा क्योंकि जब वैश्विक आर्थिक मंदी का दौर था तब इन छोटे दुकानदारों और उत्पादकों ने देश की अर्थव्यवस्था को संभाला था। गौरतलब है कि किसानों के मुद्दे पर भी वरुण गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर कई बार निशाने साध चुके हैं।

(MP Varun Gandhi Surrounded the Government Again)

Also Read : Yogi Again on a Two Day Visit to Gorakhpur : योगी फिर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे साथ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular