Thursday, June 8, 2023
HomeKaam Ki BaatMurder Case will Run on 14 Including Ashish : लखीमपुर हिंसा को...

Murder Case will Run on 14 Including Ashish : लखीमपुर हिंसा को एसआईटी ने साजिश माना, आशीष समेत 14 पर चलेगा मर्डर केस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी।

Murder Case will Run on 14 Including Ashish : हिंसा केस में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने भी माना है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी। एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं। (Murder Case will Run on 14 Including Ashish)

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा। तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल  ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष एक आवेदन दायर किया। इसके तहत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोपों के अंतर्गत उनके अपराध को दंडनीय बनाने के लिए नई धाराओं को शामिल करने का अनुरोध किया गया है।

प्लानिंग कर अपराध करने का आरोप (Murder Case will Run on 14 Including Ashish)

लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों पर जांच के बाद धाराएं बदली गई हैं। सभी आरोपियों पर जानबूझकर प्लानिंग करके अपराध करने का आरोप है। एसआईटी ने आईपीसी की धाराओं 279, 338, 304 A को हटाकर 307, 326, 302, 34,120 बी,147, 148,149, 3/25/30 लगाई हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना सुनियोजित और एक जानबूझकर किया गया कार्य था, न कि लापरवाही थी। (Murder Case will Run on 14 Including Ashish)

जांच अधिकारी ने धारा 279 को बदलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 326 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य), 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गति से वाहन चलाना या सवारी करना), 338 (जो कोई इतनी जल्दबाजी या लापरवाही से किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाता है) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) को जोड़ने का अनुरोध किया है।

(Murder Case will Run on 14 Including Ashish)

Also Read : Yogi Government Can also Give Samman Nidhi to Farmers : किसानों को योगी सरकार भी दे सकती है सम्मान निधि, 3600 से 6000 तक देने का प्रस्ताव

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular