Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशMuslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram: मुस्लिम युवक ने लगाया जय...

Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram: मुस्लिम युवक ने लगाया जय श्रीराम का नारा, देवबंद के मौलाना ने जताया ऐतराज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, सहारनपुर:
Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram: केन्द्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह के बीते गुरूवार 2 दिसंबर को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच उनके जोशीले भाषण से उत्साहित मुस्लिम युवक ने जय श्रीराम का नारा (Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram) लगा दिया जिस पर देवबंद के मौलाना को ऐतराज है।

अहसान राव के भारत माता की जय तथा जय श्रीराम के नारे से देवबंद के उलेमा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए उसे इस्लाम से निकालने की बात कही है। मौलाना के युवक को इस्लाम से खारिज करने की बात कहने पर युवक ने कहा कि “हम तो भगवान श्रीराम के वंशज है, उनका नाम लेकर नारा लगाना कोई गुनाह नहीं है।”

इस्लाम से खारिज करने की दी धमकी Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram

युवक के जय श्रीराम का नारा लगाने पर मौलाना असद कासमी ने कड़ा ऐतराज जताया है। देवबंद के आलिम और मदरसा शेखुल हिंद के मोहतमिम मुफ्ती असद कासमी ने मुस्लिम युवक को अपनी इस गलती के लिए तौबा करने की सलाह दी थी और उसको इस्लाम से भी खारिज करने की धमकी दी थी। मौलाना के ऐतराज के बाद मुस्लिम युवक मीडिया के सामने आ और कहा कि हम भगवान श्रीराम के ही वंशज हैं । उनके नाम पर नारा लगाने पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। भगवान श्रीराम की जय जयकार करने में कोई हर्ज नहीं।

Read More: OP Claims to Have Been a Minister in Akhilesh Government : अखिलेश सरकार में मंत्री रहे ओपी का दावा, सपा ने की थी विश्वनाथ धाम की शुरुआत

Read More: 100 Passengers Lost After Returning Home: वतन वापसी के बाद 100 से ज्यादा यात्रियों ने स्वास्थ्य विभाग से काटा संपर्क, रैपिड रिस्पांस टीम घर पर देगी दस्तक

Read More: Yogi will come to Varanasi on Sunday : रविवार को वाराणसी आएंगे योगी, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular