इंडिया न्यूज, सहारनपुर:
Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram: केन्द्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह के बीते गुरूवार 2 दिसंबर को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच उनके जोशीले भाषण से उत्साहित मुस्लिम युवक ने जय श्रीराम का नारा (Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram) लगा दिया जिस पर देवबंद के मौलाना को ऐतराज है।
अहसान राव के भारत माता की जय तथा जय श्रीराम के नारे से देवबंद के उलेमा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए उसे इस्लाम से निकालने की बात कही है। मौलाना के युवक को इस्लाम से खारिज करने की बात कहने पर युवक ने कहा कि “हम तो भगवान श्रीराम के वंशज है, उनका नाम लेकर नारा लगाना कोई गुनाह नहीं है।”
सहारनपुर में मुस्लिम युवक के जयश्री राम का नारा लगाने पर देवबंद को ऐतराज, युवक बोला-हम तो श्रीराम के वंशज pic.twitter.com/BI5rKaH4N2
— Dharmendra Pandey (@Dharm0912) December 5, 2021
इस्लाम से खारिज करने की दी धमकी Muslim Youth Raising Slogans of JaiShree Ram
युवक के जय श्रीराम का नारा लगाने पर मौलाना असद कासमी ने कड़ा ऐतराज जताया है। देवबंद के आलिम और मदरसा शेखुल हिंद के मोहतमिम मुफ्ती असद कासमी ने मुस्लिम युवक को अपनी इस गलती के लिए तौबा करने की सलाह दी थी और उसको इस्लाम से भी खारिज करने की धमकी दी थी। मौलाना के ऐतराज के बाद मुस्लिम युवक मीडिया के सामने आ और कहा कि हम भगवान श्रीराम के ही वंशज हैं । उनके नाम पर नारा लगाने पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। भगवान श्रीराम की जय जयकार करने में कोई हर्ज नहीं।