इंडिया न्यूज मुजफ्फरनगर:
पुलिस ने मीरापुर कस्बे में चल रही तमंचा फैक्ट्री का पदार्फाश किया है। पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 11 बने हुए तमंचे व उपकरण बरामद किए।
घर में बनाए जा रहे थे तमंचे Muzaffarnagar Crime
मीरापुर थाने में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध ने मोहल्ला कमलियान से गढ़ी रसूलपुर निवासी हर्ष पुत्र हरेंद्र, मोहम्मद फैफ पुत्र अकरम, मीरापुर निवासी इलाल पुत्र आसिफ, देवल निवासी शिवम पुत्र कर्णपाल को चार तमंचों समेत गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तथा तमंचा बनाकर बेचने वालों की तलाश की।
जिसके बाद पुलिस ने आशु उर्फ आस मोहम्मद पुत्र अनवर, शान मोहम्मद पुत्र मुमताज तेली, समीर पुत्र सगीर निवासीगण मीरापुर को तमंचा फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आशु के घर मे तमंचा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। जहां से पुलिस को 11 बने हुए तमंचे, एक अधबना हुआ तमंचा, 6 कारतूस तथा उपकरण मिले। पुलिस ने सातों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उनका चालान कर दिया। एसपी देहात ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए मीरापुर पुलिस को इनाम दिलवाने की बात कही।
अनपढ़ ने यूट्यूब पर सीखा तमंचे बनाना Muzaffarnagar Crime
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले युवकों से पूछताछ की तो वह उनकी बात सुनकर चौंक गए। आशु ने बताया कि वह अनपढ़ है तथा उसने गूगल पर बोलकर मिलने वाली सुविधा का लाभ लेकर यूट्यूब पर तमंचा बनाने की वीडियो देखी। जिनको देखकर उसने तमंचे बनाने सीखे तथा अपने साथियों के साथ मिलाकर तमंचे बेचने का काम कर रहा था।
Read More: Pratapgarh Crime : पुलिस ने शराब केस में 10 पर लगाया गुंडा एक्ट