इंडिया न्यूज, आगरा।
My Wife has a Boss Affair : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह कलक्ट्रेट सभागार में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई कर रही थीं। तभी एक दंत चिकित्सक आईं और बोलीं, मैडम मेरे सास-ससुर मुझे घर से बेदखल करने की साजिश रच रहे हैं, पति दंत चिकित्सक है वह मेरा साथ नहीं दे रहा है, बल्कि बुरा बर्ताव करता है। (My Wife has a Boss Affair)
मैं किराये के मकान में रहती हूं, इंसाफ दिलाइये। उपाध्यक्ष ने पति को बुलवाया तो, विवाद की तस्वीर उलट हो गई। पति ने आरोप लगाया, मैडम मेरी पत्नी का उसके बॉस से अफेयर है, उसके प्रमाण मेरे पास हैं, इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
पति को बुलाया (My Wife has a Boss Affair)
महिला चिकित्सक द्वारा की शिकायत पर आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला थाने की इंस्पेक्टर से कहा, इनके पति को कॉल करो, अभी यहां बुलाओ। इंस्पेक्टर ने फोन लगाया। पति ने मोबाइल पर कहा, मैं कोर्ट में हूं। इंस्पेक्टर ने कहा, फटाफट आ जाओ। करीब 20 मिनट बाद पति आ जाता है। उपाध्यक्ष ने चिकित्सक पति और उनकी पत्नी को सामने बुलाया। पति से पूछा, तुम्हें क्या दिक्कत है अपनी पत्नी से।
पति ने दिखाए सबूत (My Wife has a Boss Affair)
पति आंखों में आंसू भर लाया और चार फोटो, होटल का बिल और लव लैटर सामने रख दिया। बोला, मैडम मेरी वाइफ का उसके बॉस से अफेयर चल रहा है। ये फोटो हैं जिसमें बॉस इनके गले में हाथ डालकर खड़ा है। होटल का बिल है, जिस कमरे में ये रुके थे। (My Wife has a Boss Affair)
शादी को एक साल हुआ है। हम दोनों दंत चिकित्सक हैं। इनका बॉस भी दंत चिकित्सक है। भोपाल में अस्पताल चलाता है। इनके बॉस के पिता का मेरे पास फोन आया था। उन्होंने कहा, तुम अपनी पत्नी को संभालो। क्यों, मेरा घर बर्बाद करने पर तुली है। बॉस की पत्नी को भी सब मालूम है।
वादाखिलाफी की गई (My Wife has a Boss Affair)
शादी के बाद भी इनके संबंध बॉस से बने हैं। जबकि इन्होंने मुझसे वादा किया था कि उससे कोई रिश्ता नहीं रखूंगी। पत्नी ने कहा, पति झूठ बोल रहे हैं। उपाध्यक्ष ने पत्नी से कहा मैं तुम्हारी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवा लेती हूं। उपाध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी को फोटो व अन्य कागज सौंपते हुए कहा, उस होटल की फुटेज निकलवाएं। इनकी कॉल डिटेल निकलवाइए, ताकि सच सामने आए।
(My Wife has a Boss Affair)