New Decree of UP Roadways Transport Corporation
इंडिया न्यूज, आगरा : New Decree of UP Roadways Transport Corporation उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक विनीत सेठ ने नया फरमान जारी किया है। इसमें चालक, परिचालक और कार्यशाला कार्मिकों को ड्यूटी पर वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है। कर्मचारी बिना वर्दी के ड्यूटी करते अगर पाए जाएंगे तो उनसे जुमार्ना वसूल किया जाएगा। इस आदेश से कर्मचारियों में रोष है।
500 तक जुर्माने का प्रावधान
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक ने आदेश जारी कर कहा कि वर्दी न पहनने वाले कर्मचारियों को पहली बार उल्लंघन पर 50 रुपये, दूसरी बार पर 250 रुपये और तीसरी बार पर 500 रुपये तक का जुमार्ना देना होगा। परिवहन निगम के अधिकारी इनकी वर्दी चेक करेंगे। वहीं, इस आदेश से रोजवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद व यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने रोष जताया है।
Also Read : BTech student Hanged himself In Agra : कागज पर लिखा सॉरी मम्मी-पापा, ये सोसाइट नहीं मर्डर है…
तीन साल से नहीं मिली वर्दी New Decree of UP Roadways Transport Corporation
रोजवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री चंद्रहंस का कहना है कि तीन साल से वर्दी नहीं मिली है। ऐसे में इस तरह का आदेश व्यवहारिक नहीं है। इस संबंध में यूनियन के नेताओं ने प्रदेश स्तर पर नई वर्दी नहीं मिलने तक ढील देने की मांग की है। उनका कहना है कि अधिकारियों ने फिलहाल वर्दी नहीं पहनने पर जुमार्ने पर रोक लगा दी है।
Also Read : Ninth Girl hanged on Mother’s Scolding in Agra : मां की डांट पर नौ वीं छात्रा ने लगाई फांसी
Connect With Us : Twitter Facebook