इंडिया न्यूज, हमीरपुर (Road Accident) : हमीरपुर में शनिवार देर रात कानपुर सागर नेशनल हाईवे 34 में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इसमें एक ट्रक के हेल्पर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दोनों के चालक और एक हेल्पर केबिन में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गए। केबिन में फंसे घायलों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
बाराबंकी का रहने वाले मृतक हेल्पर
हादसे में एक ट्रक के हेल्पर लल्ली उर्फ अरविंद (20) निवासी जराखा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक राजकुमार निवासी बुहइया थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरे ट्रक के हृदयेश कुमार निवासी गिरखा जखोरा नारोहट थाना ककरबई जनपद झांसी तथा भूपेंद्र निवासी मढ़ा हैबतपुरा थाना गरौठा झांसी गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक के केबिन में फंस गए।
यह भी पढ़ेंः देवरिया में दो दिन पहले लापता हुई बहनों में एक का शव बरामद, हत्या की आशंका
यह भी पढ़ेंः इंजन फटने से दो किसानों की मौत, कोहराम
यह भी पढ़ेंः किशोर ने तीन साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter | Facebook