Sunday, March 26, 2023
HomeBreaking NewsOscar Award 2023: 'कोई शब्द इस पल को बयां नहीं कर सकते',...

Oscar Award 2023: ‘कोई शब्द इस पल को बयां नहीं कर सकते’, ऑस्कर मिलने पर RRR की टीम ने कही दिल छू लेने वाली बातें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (‘No words can describe this moment’, RRR team said heart touching things on getting Oscar): फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 मिला है। जो फिल्म आरआरआर की टीम के और भारत के लिए बहुत ऐतिहासिक पल है। बता दें की नाटू नाटू ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। जहां एमएम कीरावणी अवॉर्ड लेते वक्त बहुत एक्साइटेड नजर आए। वहीं अवॉर्ड लेने के बाद जो उन्होंने स्पीच दि उसकी भी काफी चर्चाहो रही है। जहां इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

खबर में खासः-

  • फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिला
  • नाटू नाटू ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है
  • मेकर्स ने ट्विटर पे ट्वीट कर के जताई खुशी
  • किसने किया नाटू-नाटू सॉन्ग को कंपोज?

मेकर्स ने ट्विटर पे ट्वीट कर के जताई खुशी

वहीं फिल्ममेकर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पे ट्वीट कर के अपनी फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ की जीत की खुशी जताई है। जहां उन्होंने कैपशन में लिखा- ‘हम धन्य हैं कि आरआरआर सॉन्ग नाटू-नाटू के साथ बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में भारत का पहला ऑस्कर ले के आने वाली पहली फीचर फिल्म है। कोई भी शब्द इस अलौकिक पल को बयां नहीं कर सकते। दुनिया भर में हमारे सभी फैंस को इसे समर्पित करते हैं। धन्यवाद। जय हिंद।’

किसने किया नाटू-नाटू सॉन्ग को कंपोज?

बता दें कि इस गाने को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है। जहां इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। वहीं ये सॉन्ग एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फीचर किया गया है। वहीं दोनों की डांसिंग स्टाइल ने फैंस के दिलों पर जादू कर दिया है और वही फिल्म आरआरआर की बात करें तो ये ब्लॉकबस्टर मूवी है। इसे एसएस राजामौली ने बनाया है।
ऑस्कर नाइट में नाटू-नाटू का जलवा, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस
दरअसल ऑस्कर अवॉर्ड नाइट को सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग की लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी। उनकी ये परफॉर्मेंस फैंस को बहुर पसंद आई और इस परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल भी हो रही है। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर नाचते दिखे। वहीं गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला।

ये भी पढें- Oscar Award : जिस ऑस्कर ट्रॉफी के लिए होते हैं करोड़ों खर्च, जानिए उसमे कैसे होता है फिल्मों का चयन,क्या होती है पूरी प्रक्रिया

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular