इंडिया न्यूज, मथुरा-वृंदावन।
Panchamrit will be Distributed to the Devotees : जन जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज का प्राकट्य महोत्सव आठ दिसंबर को बिहार पंचमी पर धूमधाम और विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। श्रीबांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली निधिवनराज से लेकर बांकेबिहारी मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सेवायत अपने लाडले के प्राकट्य महोत्सव को मनाने में जुटे हैं।
सजाया जाएगा मंदिर (Panchamrit will be Distributed to the Devotees)
मंदिर के सेवायत गुंजन गोस्वामी ने बताया कि आठ दिसंबर को मंदिर को हजारों रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा और मंदिर परिसर में गुलाब, केसर और हिना के इत्र का छिड़काव किया जाएगा। बिहार पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज स्वर्ण रजत निर्मित पोशाक धारण करेंगे। पोशाक दिल्ली के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार की गई है। पोशाक के निर्माण में मोती, मूंगा, पन्ना आदि रत्नों की कारीगरी भी की गई है।
ठाकुरजी का होगा अभिषेक (Panchamrit will be Distributed to the Devotees)
बिहार पंचमी पर भी पंचगव्यों से ठाकुर बांकेबिहारी का होने वाले अभिषेक की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। बताया गया है कि बिहार पंचमी को सेवायत सुबह सात बजे अपने आराध्य को चांदी के तीस किलोग्राम बजनी ढोंगे में विराजित करते हैं। इसके बाद घी, शहद, बूरा, दूध और दही के साथ-साथ गुलाब जल से ठाकुरजी का अभिषेक कराया जाता है। ठंड से बचाव के लिए इसी दिन से ही ठाकुरजी को चंदन के स्थान पर केसर लगाने का भी क्रम शुरू हो जाता है। अभिषेक के दर्शन सेवायतों के अलावा अन्य श्रद्धालुओं को सुलभ नहीं होते।
(Panchamrit will be Distributed to the Devotees)