Thursday, June 1, 2023
HomeKaam Ki BaatPeople of Rajbhar Society Joined BJP : भाजपा में शामिल हुए राजभर...

People of Rajbhar Society Joined BJP : भाजपा में शामिल हुए राजभर समाज के लोग, नेताओं ने कसा ओम प्रकाश राजभर पर तंज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

People of Rajbhar Society Joined BJP : राजभर समाज के नेताओं ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। इस मौके पर योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधा। (People of Rajbhar Society Joined BJP)

उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश को अपना नाम बदलकर असलम राजभर कर लेना चाहिए। राजभर समाज भाजपा के साथ है और 2022 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए कटिबद्घ है। इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा की सदस्यता ली (People of Rajbhar Society Joined BJP)

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में राजभर समाज के बड़े नेता कालीचरण राजभर, पूर्व विधायक जहूराबाद समाजवादी पार्टी, मदन राजभर भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष मऊ, मोनू राजभर जिला पंचायत सदस्य, ज्ञान भारद्वाज महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, भारतीय सुहेलदेव समाज सेना के अध्यक्ष बब्बन राजभर लखनऊ, प्रकाश राजभर आजमगढ़, राजकुमार गुप्ता आजमगढ़, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, मालनी द्विवेदी समाजवादी पार्टी लखनऊ के सदस्य भाजपा में शामिल हो गए। (People of Rajbhar Society Joined BJP)

इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीएसपी से दो बार विधायक रहे कालीचरण राजभर ने भाजपा का दामन थामा है।

(People of Rajbhar Society Joined BJP)

Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular