Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशPM Modi Said Thank You to Workers: बाबा के धाम को नया...

PM Modi Said Thank You to Workers: बाबा के धाम को नया रूप देने वालों को पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर कहा धन्यवाद, साथ बैटकर खाना भी खाया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी:
PM Modi Said Thank You to Workers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में किया। इसके साथ ही अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा अपने भक्तों की सेवा से प्रसन्न हुए हैं, इसीलिए उन्होंने आज के दिन का आशीर्वाद दिया है।

History of Kashi Vishwanath Mandir: एक हजार सालों में 3 बार तोड़ा गया काशी विश्वनाथ मंदिर, मुगलों की आंखों की किरकिरी था बाबा का धाम

पीएम ने आगे कहा कि बाबा का धाम हमारी आस्था, संस्कृति और सभ्यता का परिचय कराता है। इस परियोजना के पूरा होने पर हर कोई आसानी से बाबा के दर्शन कर सकेगा। हमारे दिव्यांग भाई बहनों और बुजर्गों को अब दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

PM Modi’s Inauguration of Vishwanath Corridor : पीएम मोदी ने किया विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, देशवासियों के लिए काशी के कोतवाल से लिया आशीर्वाद

PM Modi Said Thank You to Workers

पीएम ने श्रमिकों पर बरसाए फूल PM Modi Said Thank You to Workers

मंदिर का लोकार्पण करने से पहले पीएम मोदी अचानक कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों से मिलने पहुंच गए। सभी नए परिसर की सीढ़ियों पर बैठे थे। पीएम वहां पहुंचे और करीब 10 मिनट तक उन पर फूल बरसाते रहे। इसके बाद पीएम उनके साथ सीढ़ी पर ही बैठ गए और काफी देर तक श्रमिकों से बातचीत भी की। पीएम ने श्रमिकों से विश्वनाथ धाम के निर्माण से जुड़े उनके अनुभव पूछे। इसके बाद उन्होंने बाबा का जयकारा लगाते हुए सभी के साथ फोटो खिंचवाई। पीएम को अपने बीच पाकर मजदूरों में उत्साह दिखा। पीएम ने उनसे हाल-पूछा और निर्माण कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

PM Modi Said Thank You to Workers

5 लाख वर्ग फीट में फैला नया कॉरिडोर PM Modi Said Thank You to Workers

विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का क्षेत्रफल पहले 3,000 वर्ग फीट था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर के आसपास की 300 से ज्यादा इमारतों को खरीदा गया। 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा जमीन में लगभग 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से निर्माण किया गया।

PM Modi Said Thank You to Workers

8 मार्च 2019 को पीएम ने किया था शिलान्यास PM Modi Said Thank You to Workers

मंदिर के विस्तारीकरण और पुनरोद्धार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। जिसके बाद से बाबा के धाम में श्रमिक विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगे थे। हर मौसम में कॉरिडोर का निर्माण कार्य चलता रहा। कोरोना के दौरान भी कॉरिडोर का निर्माण बंद नहीं हुआ।

Read More: Modi Reached the Protocol Between Common People : प्रोटोकॉल तोड़ आम लोगों के बीच पहुंचे मोदी, पहनाया गया साफा और पगड़ी

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular