Saturday, June 10, 2023
HomeFestivalsPM Modi will Reach Kashi Thrice in December : दिसंबर में तीन...

PM Modi will Reach Kashi Thrice in December : दिसंबर में तीन बार काशी पहुंचेगे पीएम मोदी, वाराणसी के लोगों को देंगे 1500 करोड़ का तोहफा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

PM Modi will Reach Kashi Thrice in December : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  इस महीने एक बार फिर काशी की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी की यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। लखनऊ से भी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर काशी आएंगे और वह काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात देंगे। (PM Modi will Reach Kashi Thrice in December)

पीएम मोदी अपने काशी दौरे के दौरान सीरगोवर्धनपुर के संत रविदास मंदिर में बने लंगर हॉल को भी श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। जानकारी के मुताबिक छह वार्डों में किए जाने वाले कार्यों के साथ ही वह लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे। इस महीने पीएम मोदी तीन बार काशी की यात्रा पर रहेंगे।

काशी आगमन की तैयारियां तेज (PM Modi will Reach Kashi Thrice in December)

फिलहाल पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और वह स्वर्वेद मंदिर उमरा भी जाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी काशी समेत पूर्वांचल के किसानों से भी संवाद करेंगे। असल में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद केन्द्र सरकार किसानों को साधने में लगी है और यूपी में चुनाव भी होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी की काशी यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। (PM Modi will Reach Kashi Thrice in December)

वहीं दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संत रविदास मंदिर में लंगर हॉल भी बनाया जा रहा है और उद्घाटन भी काशी में पीएम मोदी करेंगे। इस हॉल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैठकर लंगर का प्रसाद ले सकेंगे, जिसका निर्माण करीब 60 करोड़ की लागत से किया गया है।

(PM Modi will Reach Kashi Thrice in December)

Also Read : Yogi Again on a Two Day Visit to Gorakhpur : योगी फिर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे साथ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular