इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Crime in UP)। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जामिया नगर में हिस्ट्रीशीटर मेराजुल हक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोरखनाथ के नथमलपुर निवासी असहर खान और तौसिफ अली के रूप मे हुई है।
सीसीटीवी फुटेज से पहचाने के गए चेहरे
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन लोगों के चेहरे भी पहचाने गए हैं, जिन्हें मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपी नहीं बनाया था। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा है। दरअसल, पुराना गोरखपुर मोहल्ले में इमामाबाड़ा के पास का रहने वाला मेराजुल गोरखनाथ थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर था।
यह भी पढ़ेंः तेजी चल रहा है गर्भगृह व प्लिंथ का निर्माण कार्य, जल्द पूरा हो जाएगा महापीठ का परिक्रमा पथ