इंडिया न्यूज, प्रतापगढ़:
Pratapgarh News प्रतापगढ़ में बेतरतीब यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं। इसी क्रमें पुलिस ने आज ई रिक्शा पर कार्रवाई की। बुधवार की दोपहर नगर कोतवाली व यातायात पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया।
ई रिक्शा की होती है भीड़ Pratapgarh News
हर रोड पर ई-रिक्शों की ऐसी भीड़ होती है कि जाम पूरे दिन लगा रहता है। एंबुलेंस तक को रास्ता मुश्किल से मिलता है। इस समस्या को दूर करने को पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाल रवींद्र नाथ राय व टीएसआइ नरेंद्र सिंह ने दल बल के साथ चौक, राजापाल चौराहा, भंगवा चुंगी समेत स्थानों पर ई-रिक्शा चेक किया।
बिना नंबर वाले ई रिक्शा पर कार्रवाई Pratapgarh News
जिन पर नंबर नहीं पड़ा था। जिनके कागजात दुरुस्त नहीं थे, ऐसे 61 रिक्शों को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा गया। इससे रिक्शा चालकों में खलबली मची रही। इधर कोतवाल ने बताया कि गुरुवार को मतगणना है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से सुबह से लेकर देर शाम तक शहर में कोई भी ई-रिक्शा नहीं चलेगा। इसे एनाउंस कर दिया गया है। जो रिक्शा सड़क पर नजर आए उनको सीज कर दिया जाएगा।
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले