इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
Prayagraj Crime प्रयागराज में सरेराह एक एमए के छात्रा को एक युवक ने छेड़खानी की और तेजाब डालने की धमकी दी। इस पर छात्रा ने अपने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया। छात्रा के पिता डीएम आफिस में काम करते हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी युवक सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र की है।
कालेज जाते समय रास्ते में करता है छेड़खानी
शिवकुटी इलाके में छात्रा रहती है। वह जार्जटाउन स्थित एक सरकारी कालेज में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आरोप है कि छात्रा जब कालेज के लिए निकलती है तो सलमान उससे रास्ते में छेड़खानी करता। रास्ता रोककर बदनीयती से छूने का प्रयास करता। बेटी के बताने पर पिता ने सलमान के भाई से शिकायत की गई, मगर वह बाज नहीं आया।
तेजाब फेकने की धमकी दी
कुछ दिन पहले जब छात्रा कालेज से लौटते हुए घर के पास पहुंची तो सलमान ने उसे सरेराह पकड़ लिया। विरोध करने पर धमकी दी कि चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। इसके अगले दिन वह कालेज के पास पहुंचा और अश्लील हरकत की। फिलहाल थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।