Thursday, June 8, 2023
Homeउत्तर प्रदेशPriest Arrested for Talking Obscenely to Women: महिलाओं से फोन पर अश्लील...

Priest Arrested for Talking Obscenely to Women: महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने वाले पुजारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 23 जिलों की 60 महिलाओं से करता था बात

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, रायबरेली:
Priest Arrested for Talking Obscenely to Women: प्रदेश के रायबरेली में एक पुजारी को 23 जिलों की 60 महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुजारी महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करता था, विरोध करने पर वो उनके कॉल रिकार्ड और स्क्रीन शॉट शेयर करने की धमकी देता था। मामले में वुमेन पॉवर लाइन के डीआईजी रविशंकर छवि ने बताया कि कुछ महिलाएं कई दिनों से शिकायत कर रहीं थी कि उनको दो नंबरों से परेशान किया जा रहा है। उनके फोन पर कोई शख्स अश्लील बातें करता हैं। जब वो इसका विरोध करती हैं, तो वह शख्स उन्हें धमकी देता है।

कथा पूजन का करता है काम Priest Arrested for Talking Obscenely to Women

आरोपी पुजारी घरों में कथा और आयोजन में पूजा कराने का काम करता है। उसी समय आरोपी महिलाओं के नंबर निकाल या मांग लेता होगा। आरोपी के खिलाफ लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कन्नौज, शाहजहांपुर, जौनपुर समेत कई जिलों की महिलाओं ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद वुमेन पॉवर लाइन की टीम ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी रायबरेली का रहने वाला है। पुलिस ने उसको समझाया, लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं की। जब इस आरोपी के खिलाफ 60 से भी ज्यादा शिकायतें हो गई, तो 1090 की टीम ने आरोपी को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Atmosphere is Still Tense in Mathura: 6 दिसंबर के बाद भी मथुरा में तनावपूर्ण माहौल, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular