इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को दोपहर बाद प्रयागराज पहुंचेंगी। यहां से कांग्रेस नेता प्रयागराज के सोरांव विधानसभा के गोहरी गांव में फूलचंद पासी के परिवार से मुलाक़ात करेंगी। बता दें कि कथित तौर पर गांव के दबंगों ने फूलचंद पासी, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर दी थी। पुलिस पर आरोप है कि पीड़ित परिवार ने हत्या से कुछ दिन पहले शिकायत की थी और सुरक्षा मांगी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रियंका गांधी गोहरी पहुंचकर मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटेंगी।
बेटी से गैंगरेप की भी आशंका (Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today)
मृतकों के घरवालों ने गांव के ही एक दबंग परिवार पर रंजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच में जुटी है। किशोरी का शव नग्न हाल में मिला, ऐसे में सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका है। फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारों के सिर पर खून सवार था। मौके और शवों की हालत उनकी दरिंदगी की दास्तां बयां कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर जो हालात थे, उससे इस बात की आशंका है कि हत्यारों ने पहले बरामदे में सो रहे दंपति व बेटे को मारा और फिर दरिंदगी के बाद कमरे में सो रही किशोरी का कत्ल कर दिया।
योगी सरकार को निशाने पर लिया (Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today)
इससे पहले गुरुवार को भी प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने नोएडा के पास जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उजाड़े गए लोगों के दुख का। प्रियंका ने एक ट्वीट में पूछा है कि जेवर के किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है? क्यों किसान परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में तम्बू में रहने को मजबूर हैं? मुआवजा किसानों का हक है। प्रियंका गांधी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सच-मुच साफ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए।
(Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today)
Also Read : SP Government will be Formed in UP : बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, यूपी में बनेगी सपा की सरकार