इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Priyanka Target on the Yogi : बांदा जिले में कथित तौर पर गायों को दफन करने के मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार में सैकड़ों गायों को जिंदा दफन कर दिया गया है और गौ माता क्रूरता का शिकार बनी है। राज्य में लगातार प्रियंका गांधी योगी सरकार पर निशाना साध रही है और राज्य में चुनाव को देखते हुए प्रियंका काफी आक्रामक हैं।
तूल पकड़ रहा है गायों को दफनाने का मामला (Priyanka Target on the Yogi)
दरअसल बांदा जिले में कुछ दिनों पहले गायों को दफनाने का मामला सामने आया था और अब गायों की हत्या और शवों को अवैध रूप से दफनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर नाराज ग्रामीणों ने नरैनी चौराहे को अवरुद्ध कर विरोध जताया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक घूमंतू गायों को न सिर्फ मध्य प्रदेश की सीमा पर जंगल में छोड़ा गया, बल्कि उन्हें भी कीचड़ और भारी पत्थरों में जिंदा दफन कर दिया गया।
जमीन में दबी थी गायें, बीजेपी विधायक ने निकाली (Priyanka Target on the Yogi)
लोगों और पुलिस ने जब मौके पर जाकर पत्थर और मिट्टी हटाई गई तो कई गायें दबी मिलीं। विधायक ने बताया कि सुबह इन गायों को मिट्टी में जिंदा दफन कर दिया गया था और ये गौ हत्या है। वहीं विधायक राजकरण कबीर ने जब नरैनी एसडीएम सुरजीत सिंह से फोन पर गायों के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्हें गोशालाओं में भेज दिया गया है। वहीं एसडीएम ने कहा कि सभी गायों को तीन गोशालाओं में रखा गया है और मुझे पता नहीं कि कौन सी गाय विधायक ने पत्थरबाजों के नीचे निकाली।
(Priyanka Target on the Yogi)