इंडिया न्यूज, बरेली:
Professor raped student पीलीभीत में महिला महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। वह महाविद्यालय में पढ़ने वाली कई छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। उन्हीं में से एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए उसके काले कारनामों को उजागर करते हुए पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित मूल रूप से रामपुर का निवासी बताया जा रहा है।
प्रोफेसर छात्राओं से करता था अश्लील हरकत Professor raped student
शहर की एक कालोनी में रहने वाली छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि महिला महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर पर छात्राओं को अपने पास बुलाकर अश्लील हरकतें करता रहता है। वह खुद को जादू-टोना का जानकार बताते हुए अपने वश में कर लेने के दावे करता रहा है। अक्सर वह छात्राओं को बरगलाकर मुहल्ला बड़ा खुदागंज स्थित अपने आवास पर बुलाता है।
अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था Professor raped student
जबरन अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। प्रोफेसर ने उसे भी धोखा देकर अपने आवास पर बुला लिया और फिर डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। महाविद्यालय में कई ऐसी छात्राएं हैं, जिनके साथ प्रोफेसर ने अवैध संबंध बना रखे हैं। ऐसी कई छात्राओं को उसने अपने पक्ष में कर रखा है। छात्रा ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में रैकेट चल रहा है, जिसमें प्राचार्य भी मिले हुए हैं।
काला जादू करने की धमकी दीProfessor raped student
छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद प्रोफेसर ने उसे धमकाते हुए कहा कि मुझे काला जादू आता है। तुम लोगों के दिमाग को कंट्रोल कर लेता हूं। अगर किसी से राज खोला तो महाविद्यालय से निकलवा देंगे। वह अंडरवर्ल्ड से खुद के संबंध होना बताते हुए कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। सदर कोतवाल अशोक पाल के अनुसार मामला अत्यंत गंभीर है। छात्रा की तहरीर पर आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
Weather Update आंध्र प्रदेश में बारिश का कोहराम जारी, अब तक 25 मौतें