इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Rahul and Priyanka Gandhi Padyatra in Amethi: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वापसी करने की उम्मीद से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शनिवार 18 दिसंबर को अमेठी के जगदीशपुर से हारीमऊ गांव तक 6 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अरविंद चतुवेर्दी ने बताया है कि 18 दिसंबर को सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, इसके बाद राहुल और प्रियंका सड़क मार्ग से अमेठी जाएंगे।
राहुल और प्रियंका अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर Rahul and Priyanka Gandhi Padyatra in Amethi
राहुल और प्रियंका गाधी अमेठी में आरक्षित विधानसभा सीट जगदीशपुर के रामलीला मैदान से हारीमऊ गांव तक करीब 6 किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। अरविंद ने आगे बताया है कि राहुल और प्रियंका का अमेठी दौरा एक दिवसीय है। पदयात्रा के समापन स्थल हारीमऊ में वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल और प्रियंका की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल गांधी लंबे अर्से बाद अमेठी आ रहे हैं, उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राहुल और प्रियंका के स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
राहुल और प्रियंका का अमेठी से परिवार जैसा रिश्ता Rahul and Priyanka Gandhi Padyatra in Amethi
उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य नरेंद्र मिश्र ने कहा है कि राहुल और प्रियंका का अमेठी से परिवार जैसा रिश्ता है। वे हमेशा अमेठी और यहां के लोगों के लिए सोचते और काम करते हैं। कोरोना काल में वे अपने इस परिवार की मदद के लिए सब से आगे रहे। बात करें जगदीशपुर विधानसभा सीट की तो वह आरक्षित सीट है और यहां से भाजपा के सुरेश पासी विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं।