Thursday, March 23, 2023
Homeराष्ट्रीयजिग्नेश की गिरफ्तारी पर बोले राहुल, सच्चाई को कैद नहीं कर सकते

जिग्नेश की गिरफ्तारी पर बोले राहुल, सच्चाई को कैद नहीं कर सकते

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आप असहमति को कुचल सकते हैं लेकिन सच्चाई को कैद नहीं कर सकते।

कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी आप स्टेट की मशीनरी का दुरुपयोग कर असहमतियों को दबाने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन आप सत्य को कैद नहीं कर सकते। ट्वीट में राहुल गांधी ने डरो मत और सत्यमेव जयते हैशटैग भी दिया था।

डरी हुई है बीजेपी

कांग्रेस के प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बीजेपी डरी हुई है। सूरजेवाला ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि तानाशाह डरा हुआ है, बादशाह डरा हुआ है, जिग्नेश मेवाणी की रात भर की गिरफ्तारी यह संदेश है कि दहशत का संकेत है।

ये भी पढ़ेंः मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी Top Lashkar Commander killed in Encounter

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular