इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Rail Passengers Will Get Facility गर्मियों में ट्रेनों की लंबी वेटिंग से परेशान हैं तो यह खबर आप के लिए सुखद है कि रेलवे ने कई ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। जिससे वेटिंग खत्म होगी और यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। रेलवे उन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा जो चंडीगढ़ और जम्मूतवी जैसे मनोरम स्थलों वाले स्टेशनों की ओर जाती हैं।
वैष्णों देवी के लिए है डिमांड Rail Passengers Will Get Facility
इन दिनों माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों की सबसे अधिक डिमांड है। यहीं कारण है कि बेगमपुरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग लगातार बढ़ रही है। रेलवे ने कुछ ट्रेनें चिन्हित की हैं। जिनमें तीन माह की अवधि के लिए अस्थायी तौर पर अतिरिक्त बोगियां लगेंगी जो यात्री चंडीगढ़ होकर शिमला व मनाली की ओर जाना चाहते हैं। उनके लिए रेलवे ट्रेन नंबर 12231/12232 लखनऊ-चंडीगढ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की एक बोगी लखनऊ से 26 मार्च से 25 जून तक व चंडीगढ़ से 29 मार्च से 28 जून तक लगाएगा।
इसी तरह इसका लिंक रैक होने के कारण 14218/14217 चंडीगढ-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस में भी स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी चंडीगढ़ से 27 मार्च से 26 जून तक व प्रयागराज से 28 मार्च से 27 जून तक लगेगी। वहीं जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ट्रेन नंबर 12237/12238 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस में एसी थर्ड की एक बोगी वाराणसी से 26 मार्च से 25 जून तक व जम्मूतवी से 27 मार्च से 26 जून तक लगाएगा।