Rape Accused took out Procession in Lucknow on Release
इंडिया न्यूज, लखनऊ : Rape Accused took out Procession in Lucknow on Release लखनऊ में दुष्कर्म के आरोपी राजन उर्फ दिव्यांश तिवारी (Rajan alias Divyansh Tiwari) ने जेल से रिहा होने के बाद लग्जरी गाड़ियों से काफिले के साथ जुलूस निकाला। वह जुलूस ऐसे निकाल रहे थे जैसे कोई बड़ा काम या विजयी होकर घर लौट रहे हो रहे हो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोसाईंगंज पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट भेजकर जमानत आदेश को रद्द कराने की तैयारी कर रही है।
नवंबर में दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला Rape Accused took out Procession in Lucknow on Release
राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी के खिलाफ मुंबई के कांदिवली में रहने वाली टिकटॉक गर्ल ने इंदिरानगर थाने में नवंबर में दुष्कर्म व गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति के मुताबिक, मानस सिटी में रहने वाले राजन पर पीड़िता ने आरोप लगाया था कि अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर दो साल तक राजन ने उसके साथ लिवइन रिलेशन में रहकर शारीरिक शोषण किया।
इसके बाद गर्भपात कराया। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो राजन ने पीटकर उसे भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर राजन को जेल भेजा गया था। राजन पंडित के छूटने के बाद जुलूस में शामिल लग्जरी कारों का पुलिस की ओर से 14,500 रुपये चालान किया गया है।
Also Read : Wife killed by Drowning in Canal in Hardoi : हरदोई में नहर में डुबोकर पत्नी को मार डाला
Connect With Us : Twitter Facebook