इंडिया न्यूज, बरेली :
Revenge after Failure in Love : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद प्रेमी ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर खुद को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सब कुछ बिकवाकर पैसे ले लिए Revenge after Failure in Love
उक्त मामला बरेली के फतेहगंज पूर्वी के गांव डगरोली का है। हत्या करने के बाद आरोपी ने एसएसपी आफिस पहुंचकर खाली तमंचा पुलिस के सामने रखकर कहा, ‘मैं रजनेश सागर हूं। मैंने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है।’ आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं। उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है।
प्रेमिका ने उसकी 1 बीघा जमीन और आटो तक बिकवा दिया। इससे जो पैसे आए, उससे अपने लिए जेवर बनवा लिए। उससे 35 हजार रुपए भी लिए लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। अब जब कभी वह उससे बात करने का प्रयास करता तो वह उसे बार-बार देख लेने की धमकी देती थी और अपशब्द बोलकर अपमानित भी करती थी।
शादी से कर दिया इंकार Revenge after Failure in Love
बताया जाता है कि युवती अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर बाजार गई थी। बाजार से लौटते समय रजनेश ने अपनी बाइक से उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे युवती और उसका मौसेरा भाई सड़क पर गिर गए। रजनेश ने प्रेमिका से शादी करने की बात कही तो युवती ने इंकार कर दिया।
इस पर रजनेश भड़क गया और वह युवती को बालों से पकड़कर काफी दूर तक सड़क पर ही घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद भी जब लड़की नहीं मानी और विरोध करने लगी तो रजनेश ने उस पर फायरिंग कर दी जिससे युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
युवक को अपने किए पर अफसोस नहीं
एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण के अनुसार पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले रजनेश सागर से पूछताछ की जा रही है। उसके हाव-भाव बता रहे हैं कि उसे अपने किए का कोई अफसोस नहीं है। आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। युवकी का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
Read More : FIR Against Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर एफआईआर दर्ज