Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशRoad Collapse near Bridge of Krishna River: कृष्णा नदी के पुल के...

Road Collapse near Bridge of Krishna River: कृष्णा नदी के पुल के पास धंसी सड़क, नाराज क्षेत्रवासियों ने किया हंगामा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, बागपत:
Road Collapse near Bridge of Krishna River: उत्तर प्रदेश के बागपत के दाहा क्षेत्र में हिम्मतपुर सूजती-असारा मार्ग के बीच कृष्णा नदी पर बने पुल के पास सड़क धंसन गई है, जिससे यह गड्ढा बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने पहले ईंट और मिट्टी डालकर गड्ढ़ा भर दिया था, मगर अब फिर से यह गहरा हो रहा है। सबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने हंगामा कर प्रदर्शन किया और शीघ्र समाधान न होने पर धरने की चेतावनी दी।

वर्ष 2008 में 2.86 करोड़ रुपये की लागत से बना था पुल Road Collapse near Bridge of Krishna River

कृष्णा नदी पर यह पुल साल 2008 में 2.86 करोड़ रुपये की लागत से बना था, लेकिन करीब तीन महीने पहले ही पुल के पास सड़क में गहरा गड्ढ़ा बन गया था। ग्रामीणों ने गड्ढे को ईंट पत्थर आदि डालकर भर दिया था लेकिन फिर उस जगह पर मिट्टी धंसकर गढ्ढा बन गया है। किसान इस मार्ग से गन्ने भरकर रमाला मिल जाते हंै, इस गड्ढे से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। असारा, टीकरी, दोघट, हिम्मतपुर सूजती, गांगनौली, रमाला, बिराल, नांगल आदि गांवों के लोगों के आने-जाने का रास्ता भी यही है।

Read More: Revenge after Failure in Love प्यार में धोखा खाए युवक ने प्रेमिका को मार डाला

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular