इंडिया न्यूज, Prayagraj: second Tuesday of Jyeshtha month : जेष्ठ मास के दूसरे मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। । सुबह से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने फल-फूल, मिष्ठान, तुलसी की पत्ती, लाल सिंदूर व पताका अर्पित कर हनुमान जी का पूजन किया। बांध स्थित बड़े हनुमान जी को निशान चढ़ाने के लिए भीड़ जुटी।
विशेष है जेष्ठ मास का मंगलवार
जेष्ठ मास का मंगलवार अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। मान्यता है कि इसमें हनुमान जी की स्तुति करने से दैहिक, दैविक व भौतिक कष्टों से जल्द मुक्ति मिलती है। इसी कारण बड़े हनुमान जी के साथ हनुमत निकेतन, रामबाग हनुमान मंदिर, संकटमोचन दरबार, श्रीराम दरबार सहित हनुमान जी के समस्त मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ हुआ।
यह भी पढ़ेंः यूपी बजट सत्र, सीएम योगी बोले, सरकार जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही है, अपराधियों पर कार्रवाई करती है
यह भी पढ़ेंः मुलायम सिंह से बिना मिले लखनऊ से रामपुर आ गए आजम खां