Thursday, June 1, 2023
HomeKaam Ki BaatSeven Lakh Cash and Jewelery Loot : दिनदहाड़े सर्राफा कर्मचारी को मारी...

Seven Lakh Cash and Jewelery Loot : दिनदहाड़े सर्राफा कर्मचारी को मारी गोली, सात लाख नकदी व जेवरात लुटे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Seven Lakh Cash and Jewelery Loot : लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर बी में तिरुपति ज्वेलर्स में घुसकर बदमाशों ने सराफा कारोबारी के कर्मचारी को गोली मार दी। कर्मचारी श्रवण को 2 गोलियां लगी हैं। एक सीने में दूसरी पेट में। बदमाश दुकान के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। अलीगंज सेक्टर बी स्थित तिरुपति ज्वेलर्स में बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश (Seven Lakh Cash and Jewelery Loot)

तिरुपति ज्वेलर्स निखिल अग्रवाल की है। वारदात के समय निखिल और उनका कर्मचारी मड़ियांव निवासी श्रवण मौजूद थे। श्रवण को दो गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। कारोबारी निखिल के मुताबिक बदमाश करीब पांच से सात लाख के जेवरात और नकदी लूट ले गए हैं। एसीपी अलीगंज अली अब्बास के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई।

(Seven Lakh Cash and Jewelery Loot)

Also Read : Yogi Government Will Give Scholarship to Students: योगी सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर पर शोध कर रहे छात्रों को देगी स्कॉलरशिप, क्षेत्र पंचायतों के बढ़ेंगे अधिकार

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular