इंडिया न्यूज, जौनपुर:
Shivraj Chauhan Said In Jaunpur यूपी विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए एमपी के सीएम शिवराज चौहान भी उतर आए हैं। उन्होंने सोमवार को जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गरियांव स्थित सुबास चंद्र इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया।
राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले राम कृष्ण जप रहे Shivraj Chauhan Said In Jaunpur
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अखिलेश राम-कृष्ण जप रहे हैं। यह वह लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था। सपा ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी। इस तरह के लोग भी भगवान का संकीर्तन करने लगे। राहुलजी गंगा स्नान कर रहे हैं जनेऊ पहन रहे हैं।
कारसेवा में जाते हुए जौनपुर में गिरफ्तार हुए थे Shivraj Chauhan Said In Jaunpur
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कहा कि उनका जौनपुर से पुराना रिश्ता है। 1992 में राम मंदिर की कारसेवा हेतु जाते समय वह जौनपुर में गिरफ्तार हुए थे और आठ दिन जौनपुर जेल में बिताए थे। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश में गुंडई व अराजकता का बोलबाला था।