Wednesday, May 31, 2023
HomeमनोरंजनShot fired in land dispute : जमीनी विवाद में चली गोली, दो...

Shot fired in land dispute : जमीनी विवाद में चली गोली, दो सगे भाइयों की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, देवरिया।

Shot fired in land dispute : देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र स्थित चकरा नोनार गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट के बाद फायरिंग शुरू हो गई। इसमें रमेश यादव (45) और कोकिल यादव (35) समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रमेश और कोकिल दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

रास्ते को लेकर हुआ था विवाद (Shot fired in land dispute)

चकरा नोनार गांव में लल्लन और हंसनाथ यादव के बीच करीब 20 साल से रास्ते का विवाद चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, कोकिल का बागीचे और गांव में मकान है। वह सुबह गांव वाले घर से बागीचा स्थित मकान पर जा रहे थे। रास्ते में हंसनाथ के घर के लोगों से कोकिल की कहासुनी होने लगी।

रास्ते के विवाद में दर्जनों बार हो चुकी है पंचायत (Shot fired in land dispute)

बरहज क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में पूर्व प्रधान और सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लन यादव और हंसनाथ के घर से रास्ते का विवाद चला आ रहा है। लोगों का कहना है कि साल 2000 में प्रधान बनने पर लल्लन यादव ने गांव के मुख्य सड़क से बैजनाथ के मकान तक लोगों के आने-जाने के लिए अपने जमीन में रास्ता निकाला था। बाद में जिस पर खड़ंजा कराने को लेकर विवाद होने लगा।

READ ALSO : Turmeric is Harmful for the Body शरीर के लिए ज्यादा हल्दी नुकसानदायक

Modi-Shah will take over the Command of Elections : मोदी-शाह ही संभालेंगे चुनाव की कमान, कोर ग्रुप ने बनाई रणनीति

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular