इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर।
15 People Sick in Muzaffarnagar : महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर मंगलवार को लोगों ने व्रत रखा था। मुजफ्फरनगर में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाने से 15 लोग बीमार हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। सीएमएस डा. राकेश कुमार के अनुसार जिला अस्पताल में करीब डेढ दर्जन मरीज भर्ती किये गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है। (15 People Sick in Muzaffarnagar)
मंगलवार शाम के समय कुट्टू के आटे से बनी रोटियां और पूड़ी आदि खाकर लोगों ने व्रत तोड़ा। व्रत तोड़ने के दो घंटे बाद ही पेट में दर्द होना शुरू हो गया। एक मरीज मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी खुशबू वर्मा पत्नी अंकित ने बताया कि शुरुआत में रात के 10 बजे तक उन्होंने दर्द सहा, लेकिन उसके बाद परिवार के अन्य लोगों को भी परेशानी होना शुरू हो गई। पेट दर्द के साथ उल्टियां होने लगीं। शरीर में दूसरी परेशानियां जैसे बेचैनी महसूस हुई तो रात करीब एक बजे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि उनके साथ ही अन्य लोगों की भी देखते ही देखते हालत बिगड़ना शुरू हो गई।
उपचार किया जा रहा (15 People Sick in Muzaffarnagar)
इनमें एक ही परिवार के इन्द्रा पत्नी सुरेन्द्र, रेखा पत्नी राजू, विशाल पुत्र सुरेन्द्र, कामिनी पत्नी विशाल, शकुंतला पत्नी सीताराम, अंजु वर्मा, रेशो निवासीगण प्रेमपुरी शामिल हैं। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार कुट्टू के आटा की रोटी खाने से दर्जनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।
(15 People Sick in Muzaffarnagar)