इंडिया न्यूज, अमेठी:
Smriti Irani in Amethi: केंद्रीय मंत्री और अमेठी की भाजपा सांसद स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं हैं, यहां स्मृति का पब्लिक मीटिंग का कार्यक्रम है। इस दौरान वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी मीटिंग करेंगीं। लखनऊ से अमेठी जाते समय जगदीशपुर में ट्रेन निकलने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते उनका काफिला रुक गया तो वह गाड़ी से उतरीं और सीधे चाय की दुकान पर पहुंच गईं। स्मिृति ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की।
हर घर दस्तक में होंगी शामिल Smriti Irani in Amethi
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुबह करीब 9 बजे के आसपास अमेठी के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचीं। लखनऊ से सड़क मार्ग से वह ताला पहुंचीं, जहां उन्होंने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। स्मृति सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ भी करेंगी। इसके बाद सीएचसी अमेठी का लोकार्पण करेंगी और फिर कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।