Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशStabbed to Death : दुकानदार को घर से बुलाकर ले गए, फिर...

Stabbed to Death : दुकानदार को घर से बुलाकर ले गए, फिर चाकुओं से गोदकर मार डाला

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, अयोध्या।

Stabbed to Death : अयोध्या में शहर से सटे अब्बू सरांय में एक 27 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि राहिल इसरत पुत्र असमत अली निवासी अब्बू सराय, सहादतगंज थाना कैंट को कुछ लोग शनिवार की देर रात घर से बुला कर ले गए और अब्बू सराय के पास रेलवे लाइन किनारे उसकी चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दिए। मृतक राहिल कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर का ममेरा भाई है।

मोबाइल की दुकान करता था राहिल (Stabbed to Death)

परिजन के मुताबिक राहिल को कुछ लोग घर से साथ बुलाकर ले गए। असल में राहिल कोतवाली नगर के नाका पर मोबाइल की दुकान चलाता है। वारदात की खबर सुनते ही परिजनों व नाते-रिश्तेदारों के अलावा कांग्रेस समर्थकों की भीड़ देर रात तक जिला अस्प्ताल में लगी रही। मौके की नजाकत को भांप एसओ कैंट, एसपी सिटी मौके पर परिजनों व स्थानीय लोगों को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते रहे।

(Stabbed to Death)

Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular