Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशState Secretary of BKU Charan Singh Passed Away : प्रदेश सचिव चौ.चरण...

State Secretary of BKU Charan Singh Passed Away : प्रदेश सचिव चौ.चरण सिंह का निधन, भाकियू नेताओं में दौड़ी शोक की लहर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, सहारनपुर।

State Secretary of BKU Charan Singh Passed Away : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के 15 साल तक जिलाध्यक्ष रहे प्रदेश सचिव चौ. चरण सिंह (86) का बीमारी के चलते उपचार के दौरान देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर यूनियन कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में शोक व्याप्त हो गया। (State Secretary of BKU Charan Singh Passed Away)

वे पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। करीब चालीस साल पहले यूनियन का झंडा उठाने वाले चौ. चरण सिंह अपने अंतिम समय तक भाकियू से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। किसान आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सहारनपुर जिले में उन्हें भाकियू का बड़ा स्तंभ माना जाता था।

राकेश टिकैत ने श्रद्धांजलि अर्पित की (State Secretary of BKU Charan Singh Passed Away)

गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर का पैतृक गांव अल्लीवाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे चौ. नरेशपाल ने दी। इससे पहले यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने उनके पार्थिव शरीर को यूनियन का ध्वज ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। (State Secretary of BKU Charan Singh Passed Away)

राकेश ने कहा कि चौ. चरण सिंह की भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने जीवन भर किसान हितों के लिए संघर्ष किया है। उनकी अंतिम यात्रा में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री साहब सिंह सैनी, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष चौ. विनय कुमार, बेहट विधायक उमर अली खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

(State Secretary of BKU Charan Singh Passed Away)

Also Read : Coronavirus Increasing in Delhi NCR : फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, अप्रैल में दिल्ली में आए सबसे ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular