Sticks used in MLC Elections in Farukhbad
इंडिया न्यूज, फर्रुखाबाद : Sticks used in MLC Elections in Farukhbad इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद क्षेत्र के चुनाव के दौरान भाजपा और सपा दर्शकों के बीच मारपीट हो गई। क्षेत्र के मोहम्मदाबाद ब्लॉक परिसर में बने मतदान केंद्र पर शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भाजपा नेता बृजेश दुबे सिरोली खेड़ा की बीडीसी सविता को वोट डलवाने के लिए अंदर गए। वहां आधार कार्ड के फोटो का मिलान न होने से पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने से रोक दिया।
मतदान को लेकर हुआ विवाद Sticks used in MLC Elections in Farukhbad
बृजेश दुबे बीडीसी सविता के साथ बाहर वापस आ रहे थे। तभी वहां सपा के प्रत्याशी हरीश यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। दोनों में वोट डलवाने को लेकर विवाद होने लगा। इसी दौरान सपाइयों ने भाजपा नेता बृजेश दुबे की पिटाई लगा दी। पुलिसकर्मियों ने बृजेश को बचाया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया।
मारपीट की सूचना पर भाजपा नेता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए हैं। मारपीट के विरोध में भाजपा समर्थकों ने धरना दिया। इससे वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। बृजेश दुबे ने पिछले चुनाव में हरिश यादव के सामने भाजपा से मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था।
Also Read : MLC Elections 2022 : शिवपाल यादव बोले जल्द ही अच्छे दिन आने वाले…
Connect With Us : Twitter Facebook