Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशStrike Against Bank Law Amendment Bill: अगले हफ्ते 16 और 17 दिसंबर...

Strike Against Bank Law Amendment Bill: अगले हफ्ते 16 और 17 दिसंबर को बैंको के 50 हजार कर्चारी होंगे शामिल, प्रदेश की 7 शाखाएं रहेंगी बंद

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
Strike Against Bank Law Amendment Bill: बैंक ला एमेंडमेंट बिल के विरोध में अगले हफ्ते 16 और 17 दिसंबर को होने वाली हड़ताल का उत्तर प्रदेश में व्यापक असर दिखेगा। बैंक यूनियनों ने दावा किया है कि इस दौरान पूरे प्रदेश में एक भी सरकारी बैंक नहीं खुलेंगे और साथ ही निजी बैंकों को भी बंद कराया जाएगा। ऐसे में बैंक में कोई बहुत जरूरी काम है तो 15 दिसंबर तक करा लें। 16 दिसंबर को गुरुवार और 17 दिसंबर को शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 18 दिसंबर यानी शनिवार को बैंक खुलेंगे लेकिन 19 को रविवार होने की वजह से बैंक बंद हो रहेंगे। इस वजह से 3 दिन बैंक बंद रहेंगे।

40 हजार करोड़ से ज्यादा का लेन देन Strike Against Bank Law Amendment Bill

उत्तर प्रदेश में बैंक की हड़ताल के दौरान करीब 7000 से ज्यादा बैंक और करीब 50 हजार से कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। इस दौरान 2 दिन में 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन – देन प्रभावित हो सकता है। राजधानी लखनऊ में ही करीब 8 हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। इस दौरान 700 से ज्यादा शाखाएं बंद रहेंगी और ATM पर कैश की समस्या भी हो सकती है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक होंगे बर्बाद Strike Against Bank Law Amendment Bill

बैंक यूनियनों का कहना है कि यह बहुत बड़ा खेल है। इसके माध्यम से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बर्बाद किया जाएगा। ऐसे में किसी भी स्थिति में इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैंक कर्मचारी यूनियन के नेता अनिल तिवारी का कहना है कि सरकार बड़ी तेजी से बिलों को संसद में लाती है और उसे बिना किसी चर्चा के पास कर दिया जाता है। इसका खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ता है।

Read More: Last Rites Of Martyr Wing Commander Prithvi Singh: आगरा पहुंचा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular