Friday, March 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: तेज रफ्तार पुलिस जीप ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, राहगीर...

Sultanpur: तेज रफ्तार पुलिस जीप ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, राहगीर समेत आधा दर्जन लोग घायल

- Advertisement -

Sultanpur: सुल्तानपुर में आज तेज रफ्तार पुलिस की जीप ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना से राहगीर समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर थाने का ही चौकीदार है। वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने गाड़ी चलाने वाले चौकीदार को जमकर पीट दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और कार्यवाही में जुट गई है।

चौकिदार चला रहा था गाड़ी

आपको बता दें कि मामला लंभुआ कोतवाली के स्थानीय कस्बे का है। जहाँ पर आज सुबह थाने पर तैनात रंजीत कुमार चौकीदार थाने की सरकारी गाड़ी लेकर कस्बे में निकल पड़े। स्पीड इतनी तेज थी कि रंजीत ने कस्बे की कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में राहगीर समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

घायलों को चल रहा इलाज

जहां एक महिला एवं पुरुष की हालत गंभीर देख उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस जीप चालक आरोपी चौकीदार रंजीत कुमार को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चौकीदार को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही में जुट गई है।

Also Read: राज्य स्तरीय सरस मेले का 19 मार्च को CM धामी करेंगे शुभारंभ, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular