Wednesday, May 31, 2023
HomeHealth TipsSummer Skin Care: क्या आप भी टैनिंग से हैं परेशान? तो हल्दी का...

Summer Skin Care: क्या आप भी टैनिंग से हैं परेशान? तो हल्दी का ऐसे करें इस्तेमाल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Summer Skin Care: गर्मियों के दिनों में टैनिंग की समस्या  बेहद आम है। जिसकी वजह से चेहरा डल और काला नजर आने लगता है। अगर धूप के चलते आपकी भी स्किन का बुरा हाल हो गया है तो हमारे पास आपके लिए एक दादी-नानी वाला नुस्का है। जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की अनइवन टोन इवन हो जाएगी। ये केमिकल फ्री होने के वजह से स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं इसके अलावा त्वचा से जुड़ी और भी समस्याओं को दूर कर देते हैं। चलिए जानते इसके बारे में-

ऐसे तैयार करें रोस्टेड हल्दी

  • एक पैन या तवे को गैस पर रखें।
  • अब इसे धीमी आंच पर रखें और इसमें हल्दी के पाउडर को डालें।
  • अब धीमीं आंच कर इसे चलाते रहें।
  • जब ये गहरे रंग का होने लगे और इससे खुशबू आने लगे तो इसे एक कटोरी में निकाल लीजिए।

ऐसे बनाए स्क्रब 

  • स्क्रब बनाने के लिए कटोरी में हल्दी के साथ दूध मिलाएं इस पेस्ट में शहद भी डालें।
  • अब इसे अच्छी तरह से फेट लें और पेस्ट बना लें। अब सन टैनिंग वाली जगह पर इसका इस्तेमाल करें।
  • जहां कहीं भी सन टैनिंग हुआ है वहां पर पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथों से इसे स्किन पर स्क्रब करें।
  • 5 मिनट के बाद चेहरा और स्किन को ठंडे पानी से धोलें।

ALSO READ: Uttarakhand Crime: किशोरी से हैवानियत हदें पार, बेहोश कर दिन में कई बार किया जाता था दुष्कर्म, जानें पूरी खबर

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular