इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Summer Special Train मुंबई और गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुखद खबर है। गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 15 अप्रैल से 25 जून तक 11 फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे। यात्रियों को जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा मिलेगी।
यह होगा ट्रेन का शेडयूल Summer Special Train
05053 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल 15 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह 04.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, मथुरा होते हुए दूसरे दिन शाम 04.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल 16 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वापी, सूरत, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा व बस्ती के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।