Thursday, June 8, 2023
Homeमनोरंजनसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशें मंजूर 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशें मंजूर 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सरकार की ओर से 9 नाम भेजे गए थे।  फाइलों को अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा गया है। चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की तरफ से 18 अगस्त को भेजे गए सभी 9 नामों को केंद्र ने स्वीकृति दे दी है। इनमें 3 महिला जज भी हैं। साथ ही एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनने जा रहे हैं। जल्द ही इन जजों का शपथ ग्रहण हो सकता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पदों में से 33 इन नियुक्तियों के बाद भर जाएंगे। इन जजों में से भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना हैं। अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई है। सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular