Swara Bhasker Wedding: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फहद अहमद (fahad ahmed) की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सपा प्रमुख भी साथ नज़र आ रहे हैं।
खबर में खास:
- पूर्व सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
- बुधवार को थी स्वरा की हल्दी सेरेमनी
- आज स्वरा और फहद देंगे रिसेप्शन
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि “स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद!”
स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद! pic.twitter.com/Z8XVudQiRe
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2023
बुधवार को थी स्वरा की हल्दी सेरेमनी
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद के साथ कुछ हफ्ते पहले कोर्ट मैरिज किया था। अब इस कपल ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ ट्रेडिशनल शादी भी कर लिया है। वहीं एक्ट्रेस ने लगातार अपने प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। बुधवार को स्वरा ने अपनी हल्दी सेरेमनी से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। जो होली पार्टी से कम नहीं लग रही है। हल्दी की रस्म की तस्वीरों में यह जोड़ा पूरी तरह हल्दी में नहाया दिख रहा है। बाद में स्वरा ने एक रील भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की झलक भी दिखाई।
आज स्वरा और फहद देंगे रिसेप्शन
स्वरा भास्कर पूरे रीति-रिवाजों के साथ फहद की दुल्हनियां बन चुकी हैं। हालांकि इस कपल की शादी का जश्न अभी जारी है। 15 मार्च को यानी कल स्वरा और फहद ने कव्वाली प्रोग्राम रखा। वहीं 16 मार्च को यानी आज न्यूली वेड कपल अपनी शादी का ग्रैंड रिस्पेशन होस्ट करेगा।