इंडिया न्यूज, बलरामपुर।
Tailor Shot Dead : सुबेहा चौराहे से दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे एक दर्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बाइक सवार नकाबपोश बदमाश भाग निकले। पुलिस मामले की जांच के साथ ही दोषियों का पता लगा रही है। सुबेहा थाना क्षेत्र के भटगंवा निवासी शौकत अली (36) सुबेहा मार्ग के चौधरी का पुरवा चौराहे पर एक दुकान में कपड़ा सिलाई का काम करता था। जहां संडवा गांव निवासी महेश (28) भी सिलाई सीख रहा है।
तमंचे से फायर, सिर पर लगी गोली (Tailor Shot Dead)
भटगवां संपर्क मार्ग पर नहर कोठी के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक चला रहे शौकत पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों के दौड़ने पर बदमाश बाइक लेकर मौके से भाग गए। शौकत के सिर में गोली लगने से दोनों बाइक से गिर गए जिससे महेश को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान शौकत की मौत हो गई।
(Tailor Shot Dead)