इंडिया न्यूज, Mathura news : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अस्पताल में भर्ती है। उनके पुत्र तेज प्रताप उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा लगाने पहुंचे। यहां पुलिस ने उन्हें गाड़ी से परिक्र्रमा लगाने से रोक दिया। इससे उनकी पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर शिकायत की।
गुरु पूर्णिमा के चल रहा पंच दिवसीय मेला
गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के चलते पांच दिवसीय मेला का आयोजन चल रहा है। इसमें हर रोज लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं। पुलिस ने भीड़ के चलते उन्हें गाड़ी से परिक्रमा लगाने से रोक दिया। इस पर उन्होंने आक्रोश प्रकट किया।
यह भी पढे़ः होमवर्क न करने पर शिक्षामित्र ने बच्ची को जड़े 10 थप्पड़, वीडियो वायरल
बाहर से आए लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करती पुलिस
तेज प्रताप सिंह ने कहा कि गोवर्धन पुलिस के अधिकारी बाहर से आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करती है। वह पिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यहां प्रार्थना करने आए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
यह भी पढे़ः अब हर जिले में खुल रहे मेडिकल कालेज : ब्रजेश पाठक