इंडिया न्यूज, मेरठ।
The Matter of Making Roti from Spit came to the Fore : मेरठ जिले में शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और मामला सामने आया है। आंबेडकर रोड स्थित लक्ष्मीनगर में दो दिन पहले शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर यह मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने एक युवक और ठेकेदार को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
वायरल हुआ वीडियो (The Matter of Making Roti from Spit came to the Fore)
बताया गया जा रहा है कि वायरल हुआ वीडियो में नौशाद नाम का युवक रोटी बना रहा है। वह रोटी पर बार-बार थूक लगा रहा था। किसी युवक ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसकी रिकॉर्डिंग पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने आरोपी नौशाद को हिरासत में ले लिया। नौशाद कैथवाड़ी रोहटा का रहने वाला बताया गया है। उससे कुछ जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शादियों में काम करने वाले सरूरपुर निवासी ठेकेदार बालेश्वर को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर अभी नहीं आई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। (The Matter of Making Roti from Spit came to the Fore)
युवक पर उठे सवाल (The Matter of Making Roti from Spit came to the Fore)
इस मामले में यह भी सवाल उठ रहा है कि वीडियो बनाने वाला युवक खामोश क्यों रहा। शादी वाले दिन ही इस बारे में समारोह में पहुंचे लोगों को नहीं बताया गया। यदि तभी बता दिया जाता तो शायद तत्काल कार्रवाई हो जाती। इससे पहले इसी साल 19 फरवरी को मेडिकल थाना क्षेत्र के मंडप में शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी पर थूक लगाते युवक का वीडियो वायरल हुआ था। आरोपी लिसाड़ीगेट का रहने वाला नौशाद था। शादी समारोह 16 फरवरी का बताया गया था।
(The Matter of Making Roti from Spit came to the Fore)