इंडिया न्यूज, वाराणसी।
The Story of the Corridor will Reach door-to-door : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर से काशी विश्वनाथ धाम के अभियान की कहानी का बुकलेट घर-घर पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण के बाद से ही चलो काशी नारे के साथ उत्सव मास की शुरुआत हो जाएगी। इसमें प्रदेश व देश स्तर के कार्यक्रमों के साथ ही शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
13 दिसंबर से शुरू होगा कार्यक्रम (The Story of the Corridor will Reach door-to-door)
13 दिसंबर से शुरू होने वाली यह श्रृंखला अनवरत 12 जनवरी तक चलेगी। इसमें 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में काशी विश्वनाथ धाम में प्रदेश के कैबिनेट और मंत्री मंडल की बैठक भी होगी। काशी विश्वनाथ के लोकार्पण के बाद एक महीने तक प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए शासन स्तर से नोडल विभाग और एजेंसियों का चयन किया जा रहा है।
आयोजनों की सौंपी जिम्मेदारी (The Story of the Corridor will Reach door-to-door)
अलग-अलग विभागों को आयोजनों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विभागध्यक्षों की बैठक कर इन कार्यक्रमों और उनकी तिथियों पर अंतिम निर्णय करेंगे। इन कार्यक्रमों के समानांतर शहर और धाम परिसर में स्थानीय कलाकार, हस्तशिल्पियों और अन्य वर्गों से जुड़े लोगों की मदद से कार्यक्रम होंगे।
(The Story of the Corridor will Reach door-to-door)