इंंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर (Commonwealth Game) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के जरिए कॉमनवेल्थ खेलों में राष्ट्र प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। बोले, बर्मिघम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना। तिरंगा सबसे ऊंचा लहराकर आना।
28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम
राष्ट्रमंडल खेल बर्मिंघम में 28 जुलाई से आरंभ होने जा रहे हैं। 68 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्या काकरान देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिव्या ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दिलाकर देश को गौरवान्वित किया है। दिव्या ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने चयनित खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उनके अलावा देश के अन्य नामचीन खिलाड़ी भी प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद के जरिए जुड़े थे।
पीएम की सीख से मिलेगा हौसला
पहलवान दिव्या काकरान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। साथ ही सीख दी है कि सहजता और अनुशासन से जीवन में तरक्की मिलती है। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार अपनी जातिवाादी मानसिकता छोड़े : मायावती
पदक लेकर आने पर करेंगे मुलाकात
दिव्या काकरान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि सभी खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाकर आएं। इसके बाद सबसे मुलाकात की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः बुंदेलखंड की प्यासी धरती से अचानक फूटी जलधारा, पाताली गंगा मान पूजा रह रहे लोग
Connect With Us : Twitter | Facebook