इंडिया न्यूज, कुशीनगर: Threatened phone call from Pakistan : भाजपा नेता विजय कुमार को पाकिस्तान से धमकी मिली। धमकी वाट्सएप काल से बुधवार को मिली। जिसमें कहा गया कि 24 घंटे में बम से उड़ा दिया जाएगा।
कॉल करने वाले ने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया और शहीमल बाबा के स्थान के बगल में भाजपा नेता द्वारा कराए गए निर्माण को ध्वस्त करने को कहा। इस पाकिस्तानी वाट्सएप ग्रुप से भारत के विभिन्न शहरों के 29 और लोग भी जुड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कार्रवाई में जुट गई है।
शाम को आया धमकी भरा फोन
शाम छह बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान से वाट्सएप नंबर +923020405493 से भाजपा नेता को वीडियो कॉल कर 24 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कहा गया कि शहीमल बाबा के स्थान के बगल में हो रहे निर्माण को तुरंत बंद करो और किए गए निर्माण को ध्वस्त करा दो। भूमि शहीमल बाबा के स्थान को नहीं सौंपने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहना। गंभीर बात यह है कि जिस पाक नंबर से धमकी दी गई है, उससे भारत के 29 और नंबर जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ