इंडिया न्यूज, kushinagar latest news : कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के आवास विकास कालोनी में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बिना सेफ्टी के गहरे टैंक में उतरे थे सफाई कर्मी
पीडब्लयूडी के बड़े ठेकेदार ने अपने घर के सीवर टैंक की सफाई करने के लिए पीडब्लूडी के दो सफाई कर्मी समेत तीन कर्मचारियों को बुलाया था। वह बिना सेफ्टी फीचर के अंदर उतर गए। यहां दम घुटने से तीनों की मौत हो गई।
काफी देर आवाज न आने पर हुई आशंका
सीवर टैंक से काफी देर आवाज न आने पर परिजनों को आशंका हो गई। पुलिस व दमकल टीम को सूचना दी गई। दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। यहां से सभी को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः बिल्हौर में सिपाही गला रेतकर निर्मम हत्या, पुलिस कर्मियों को नहीं लगी भनक
डीएम ने मजिस्ट्रेटियल जांच के दिए आदेश
घटना के बाद डीएम एस राजलिंगम, एसपी धवल जायसवाल समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही घटना की मजिस्टेÑटियल जांच के आदेश दिए। जांच में दोषी पर कार्रवाई होना तय है।
यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद सड़क हादसे में तीन की मौत, 10 गंभीर