इंडिया, लखनऊ:
Tomato Prices Fell मंडियों में हल्द्वानी से खेप पहुंचते ही टमाटर के भाव औंधे मुंह गिरना शुरू हो गए हैं। लगातार भाव में कमी आती जा रही है। 80 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका टमाटर अब आधे दामों में पहुंच चुका है। टमाटर का भाव फुटकर मंडी में 40 से 50 रुपये किलो रह गया है।
करीब पंद्रह दिनों में देशी टमाटर की खेप भी लोकल मंडी से पहुंचना शुरू हो जाएगी। ऐसे लाल पड़ा टमाटर अब शांत होता जाएगा। हरी सब्जियों का भी रेट गिर गया है। कारोबारियों की मानें तो अब सब्जियों में लंबे समय तक स्थिरता रहेगी और भाव भी कम रहेंगे।
सब्जियों की आमद हुई तेज Tomato Prices Fell
एक तो सहालग अब खत्म होने की ओर है। साथ ही लोकल समेत अन्य मंडियों का माल बहुत मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया हैद। इसी का नतीजा है कि अब लगातार सब्जियों के भाव में गिरावट आती चली जाएगी। दुबग्गा फल एवं थोक सब्जी मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि अब भाव लंबे समय तक सामान्य रहेंगे।

अब दामों में मिलेगी राहत Tomato Prices Fell
मंडी सचिव संजय सिंह के मुताबिक हल्द्वानी का टमाटर आने से राहत होती जाएगी। अन्य मंडियों का भी माल धड़ाधड़ गिरने लगा है। लोकल हरी सब्जियों का बाजार खुल चुका है। इसी माह के अंत तक देशी टमाटर समेत अन्य सब्जियां बाहर आ जाएंगी। इससे रेट गिरना तय है। आगामी दिनों में भाव और कम होंगे। अब भाव लगातार घटने के साथ ही स्थिर रहेंगे।
फुटकर मंडी के रेट Tomato Prices Fell
सब्जियां पहले अब
टमाटर – 80 से 90 40 से 50
आलू नया – 30 20
आलू पुराना – 25 20
हरी मटर – 100 से 120 60
गोभी – 30 20 प्रति पीस
पात गोभी – 30 से 35 20 प्रति पीस
लौकी – 50 35 से 40
पालक देशी 40 से 50 20 से 25
करेला – 80 60
अदरख – 60 30 से 40
प्याज – 40 30
Also Read : Drunk And Raped Friend Daughter : नशे में धुत हो कर दोस्त की बेटी से किया दुष्कर्म
Connect With Us: Twitter Facebook