इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Traffic Diwan dies in Accident : गोखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर आराजी बसडीला गांव के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रैफिक दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। गाजीपुर के रामकृपाल यादव गोरखपुर में ट्रैफिक विभाग में दीवान के पद पर कार्यरत थे।
ट्रैफिक कंट्रोल हेतु लगी थी ड्यूटी (Traffic Diwan dies in Accident)
रविवार को उनकी ड्यूटी देवरिया बाईपास पर दोपहर बाद 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल हेतु लगी थी। सुबह लगभग नौ बजे के करीब जैसे ही फोरलेन बाईपास पर आराजी बसडीला के सामने बाइक से पहुंचे कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर खोराबार एसओ अपने हमरहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
(Traffic Diwan dies in Accident)